व्हाट्सएप्प हैक (WhatsApp Hack) होने से कैसे बचाए
WhatsApp Account को हैक होने से कैसे बचाए? यह जानने से पहले आपको जानना होगा की Hacker किन किन Technique से आपके WhatsApp Account को हैक कर सकता है.
यहां में आपको पांच ऐसे तरीको के बारे में बता रहा हु, जिनका WhatsApp Hacking में सबसे ज्यादा use किया जाता है, और आप कैसे इन Techniques से अपने आप को Secure कर सकते हो.
#1 Hack Whatsapp by Whatsapp Web:
Whatsapp Web यह सबसे ज्यादा आसान तरीका है किसी के भी Whatsapp Account को हैक करने का. इस technique में हैकर आपसे आपका कुछ time के लिए फ़ोन लेकर आपके whatsapp account को web.whatsapp.com की साइट पर जाकर QRCode scan करके बहुत ही आसानी से आपके Whatsapp Account को अपने फ़ोन में open कर सकता है.
कैसे बचें?
Whatspp > Option > Whatsapp Web में जाकर चेक करे, की आपका Whatsapp Account कही और तो login नहीं है, और अगर हो तो उसको Logout कर दे.
अपने Whatsapp पर Password protection लगा कर रखे.
अपना फ़ोन किसी भी unknown person को ना दे.
#2 Hack Whatsapp by OTP (SMS & Call Verification):
यह भी बहुत आसान तरीका है किसी के भी whatsapp account को हैक करने का. इस technique हैकर आपसे आपका कुछ time के लिए फ़ोन लेकर आपके whatsapp OTP message के code को पढ़कर आपके फ़ोन से उस message को delete कर देता है, और अपने फ़ोन में आपके whatsapp account को open कर लेता है.
कैसे बचें?
अपना फ़ोन किसी भी unknown person को ना दे.
अपने फ़ोन में AppLock का इस्तेमाल करें। (Lock whatsapp & SMS App)
Lock Screen पर sms notification off कर दे.
अपने फ़ोन में password protection on कर दे.👇👇
Comments
Post a Comment