वेबसाइट हैक कैसे करे? – How To Hack Website In Hindi
[Top 5 Techniques]
यहाँ में आपको एसे Top 5 Techniques & Methods बता रहा हु, जिसको mostly website hacking, server hacking, ओर database hacking में use किया जाता है।
1 SQL Injection:
SQL Injection एक एसी technique है जिसको website hacking में सबसे ज़्यादा use किया जाता है। hackers SQL Injection Technique का उपयोग करके site admin panel और उसके server पर अपना full control बना लेता है.
इस technique में hackers vulnerable website को धूँडते हैं ओर फिर site के database sql, database libraries से अपना सम्बंध बना लेते हैं और आपके site को आसानी hack कर लेते हैं।
SQL Injection एक एसी technique है जिसका उपयोग data-driven applications को हैक करने के लिए किया जाता है। SQL इंजेक्शन attack में input fields या address bar में website URL के last में malicious कोड को डाला जाता है।
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग ना करे.
2 Clickjacking:
Clickjacking शब्द का उपयोग पहली बार जेरेमियाह ग्रॉसमैन तथा रोवर हेन्सन द्वारा पहली बार 2008 में किया गया था।
Clickjacking में HTML elements को invisible किया जाता है और invisible HTML elements में हैकर अपना malicious कोड डाल देता है और फिर जब user पेज पर क्लिक करता है तो वह हैकर के जाल में फंस जाता है।
इस technique में user को सिर्फ़ normal page ही दिखता है ओर वह invisible elements को नही देख पाता है, लेकिन जब वह पेज पर किसी और element पर क्लिक करता है तो हैकर के बनाए हुए link पर क्लिक हो जाता है।
आमतौर पर हैकर iFrames का उपयोग करके, उसमें अपने फेसबुक पेज plugin का कोड डालता है और जब आप किसी और visible element पर क्लिक करते हैं तो आप उसके फेसबुक पेज को अनजाने में Like कर देते हैं।
3 Cross Site Scripting
यह एक third party web application है, जिसके इस्तेमाल हैकर किसी भी साइट पर अटैक करने के लिए करते है। “cross site script” को microsoft ने आज से 19 साल पहले (2000) में इसे introduce करवाया था.
Cross Site Scripting में Website vulnerability का फायदा उठाकर हैकर उन websites पर attack करता है जो users से unsanitized डाटा प्राप्त करती हैं।
ओर ज़्यादातर hackers इस तरह के attacks discussion groups पर करते हैं, क्यूँकि यहाँ पर users अपनी opinion किसी विषय पर रखते हैं। hackers comment box में एक लिंक डाल देते है ओर जिसके अंदर वो अपनी malicious script embed कर देते है। फिर जब forum का यूज़र उनके लिंक पर क्लिक करता है तो उनकी script execute हो जाती है।
4 Cookies Poisoning
Cookies Poisoning बहुत अधिक इस्तेमाल की जाने वाली technique है। guys cookies data का एक छोटा सा packet होता है जिसको website द्वारा user के कंप्यूटर में सेव किया जाता है।
Normally Cookies मेँ username और passwords save किए जाते हैं। example के लिए जब भी आप facebook पर अपनी id login करते है ओर remember me पर click कर देते है, तो next time आपको अपना username ओर password डालना नही पड़ता है, क्यूँकि वो आपके browser cookies में save हो जाता है।
Cookies Poisoning Attack में cookie के content से छेड़छाड़ की जाती है, ताकि security mechanism को bypass किया जा सके ।
5 Denial of Service (DoS)
Denial of Service (DoS) or DDOS Attack का इस्तेमाल किसी भी website को crash या web server को down करने के लिए किया जाता है।
Denial of Service (DoS) एक effective hacking technique है जो Hacking Groups द्वारा बड़े स्तर पर use की जाती है। आमतौर पर हैकर इस technique का इस्तेमाल किसी server पर अत्याधिक मात्रा में traffic भेजने के लिए करते हैं।
जिसकी वजह से server इतने load को handle नहीं कर पाता, ओर Server Down हो जाता है, जिसकी वजह से users उस website को open नही कर पाते है।
Denial of Service (DoS) में Ping of Death, SYM Flood, Teardrop Attacks, Peer-to-Peer जैसे attacks किए जाते है।
उम्मीद है की अब आपको website hacking से related काफ़ी information मिल चुकी होगी, ओर अब आप जान गए होगे की वेबसाइट हैक कैसे करे
♥️ 💚
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Thankyou soo much
Comments
Post a Comment