Phone Se Online Form Kaise Bhare[ full information ]
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोग समझ गए होंगे कि कैसे computer को इस्तेमाल करके ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। अब हम लोग बात करते हैं कि हम लोग कैसे मोबाइल को इस्तेमाल करके ऑनलाइन फॉर्म भरे। जैसे online computer को इस्तेमाल करके form भरना आसान है वैसे ही mobile को इस्तेमाल करके भी form भरना बहुत ही आसान है तो चलिए जानते हैं कि कैसे मोबाइल का इस्तेमाल करके हम लोग ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
अगर आप लोग बाहर जाकर फॉर्म भरेंगे किसी साइबर कैफे में से तब आप लोगों को वहां पर ज्यादा पैसा चार्ज किया जा सकता है ₹50 से लेकर ₹100 तक। और उसी प्रक्रिया को ही अगर आप लोग घर बैठे आपके मोबाइल से करते हैं तब आप लोगों को एक्स्ट्रा एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। और एक बात दोस्तों आप लोगों के पास एक Android mobile होना चाहिए ताकि आप लोग online फॉर्म भर पाए। तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल से कैसे ऑनलाइन फॉर्म फिल अप किया जाता है-
1. सबसे पहले आप लोगों को आपके मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड कर लेना होगा और अगर पहले से ही है तब आप लोग उस ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए।
2. Chrome browser को mobile ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को वहां पर ऊपर 3 dot देखने को मिलेगा। उसके बाद आप लोगों को 3dot पर क्लिक कर देना होगा क्लिक करने के बाद आप लोगों को वहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा डेक्सटॉप मोड करके। आप लोगों को उस option को enable कर देना होगा। अब आप में से अधिकतर लोग कहेंगे कि डेक्सटॉप मोड को क्यों इनेबल करें तो दोस्तों कंप्यूटर के जैसा वेबसाइट को देखने के लिए आप लोगों को यह ऑप्शन को इनेबल करना पड़ेगा।
3. अब आप लोगों को उस वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा जिस वेबसाइट पर आप लोग आपका फॉर्म भरेंगे।
4. फॉर्म भरने का वेबसाइट को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों को वहां ऊपर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आधार नंबर करके वहां आप लोगों को आपका आधार कार्ड का नंबर वह दे देना होगा।और एक बात दोस्तों अगर वह आप लोगों से आपका आधार कार्ड का एक फोटो कॉपी मांगा जाए तब आप लोग वहां पर एक फोटो कॉपी भी अपलोड कर दीजिएगा।
5. सिर्फ यही नहीं दोस्तों वहां पर आप लोगों को और भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे कि हो गया आपका नाम आपका फोन नंबर आपका इमेल आईडी यह सब वहां पर मांगा जाएगा वह आप लोगों को वहां पर दे देना होगा।
6. जो भी detail आप लोगों से वहां पर मांगा जाएगा वह देने के बाद वहां पर आप लोगों को एक ऑप्शन देखने को मिलेगा document करके। वहां पर आप लोगों को आपका Aadhar card, pan card, birth certificate, qualification certificate का एक photo copy वेबसाइट पर upload कर देना होगा।
7. सभी document और form वर देने के बाद वहां आप लोगों को एक option देखने को मिलेगा submit करके.
8. Submit के ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना होगा फिर आप लोगों को वहां पर पेमेंट मांगा जाएगा यानी कि उस फॉर्म को भरने के लिए जो पैसा। वहां पर आप लोगों को उस फॉर्म का पैसा को भर देना होगा फिर आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
उम्मीद है की अब आपको ऑनलाइन फ़ोरम भरने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की mobile Phone Se Online Form Kaise Bhare
👇👇
अगर आपको कोई डाउट हो तो comment box मे बताये
💚💚💙💙
आज का पोस्ट आप लोगो को कैसा लगा comment box मे बताओ
Thankyou soo much to all
Comments
Post a Comment