फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये
👉 5 नये तरीके 👈
1. Understand Your Audience
आपने अपने फेसबुक पेज पर 10–20 पोस्ट शेयर की है, और अभी तक किसी पोस्ट में 30, 10 या फिर किसी में 100 लाइक आए हुए हैं। तो आपको यहां पर आपको उस पोस्ट पर थोड़ा अधिक ध्यान देना है जिस पर 100 Likes आए हैं! ताकि आपको यह पता चल सके कि आखिर किस तरह का Content Audience आपसे चाहती है।
दोस्तों यदि आप यह पहचान जाते हैं कि किस तरह की पोस्ट शेयर करने पर लोग उसे पसंद कर रहे हैं, तो आपके लिए फेसबुक पेज को Grow करना आसान हो जाएगा। और आप उसी तरह की पोस्ट करेंगे जिस तरह की Audience को पसंद आती है इसी बात को वे लोग भली-भांति समझते हैं जिनके आज फेसबुक पर लाखों likes हैं। अतः अब आप भी इस usefull Tip को अपनाकर अपने फेसबुक पेज को grow कर सकते हैं।
2. Post Daily Be Consistent
अब तक फेसबुक पेज Grow ना करने का यह कारण भी हो सकता है कि आप महीने में केवल एक या दो बार अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हैं और यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आपका फेसबुक पेज आखिर कब grow होगा।
दोस्तों ऐसा नहीं है, यदि आप अपने पेज को तेजी से Grow करना चाहते हैं। तो आप को नियमित रूप से एक Shaduale के तहत फेसबुक पेज पर पोस्ट करनी होगी। इसका फायदा आपको भी मिलेगा और साथ ही इससे आपके फेसबुक पेज के Followers को भी नई नई पोस्ट मिलती रहेगी।
इसलिए बड़े-बड़े फेसबुक पेज इसका एक बेहतरीन Example है जहां Daily पोस्ट होती रहती है, और उनके Followers की संख्या बढ़ती जा रही है।
3. Post Valuable Content
यह टिप्स First Tips से थोड़ा मैच खाती है, क्योंकि यदि आप यह समझ जाते हैं कि आपकी Audience किस तरह की पोस्ट आपके पेज पर चाहती है तो फिर आप valuable कॉन्टेंट पब्लिश करेंगे।
जब आप नियमित रूप से अपने फेसबुक Fans के लिए हाई क्वालिटी यूज़फुल पोस्ट पब्लिश करेंगे! तो आपके और Fans के बीच अच्छा रिलेशनशिप बरकरार रहेगा और वे आपकी पोस्ट को खूब पसंद भी करेंगे। इसलिए Organic रूप से यदि आप फेसबुक पेज को Grow करना चाहते हैं तो यह सर्वोत्तम तरीका है जिससे आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेग।
4. Invite Friends
फेसबुक पर यह इनबिल्ट फीचर है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। और यह भी free of cost है। हालांकि इससे आपके पेज में ढेरों लाइक्स तो नहीं आएंगे लेकिन यदि आप 1,000 Friends को भी Invite कर लेते हैं तो संभवतः 50 या 100 लोग जरूर आपके पेज को लाइक कर सकते हैं, और इस तरह आप शुरुआत में अपने पेज को Grow कर सकते हैं।
5. Post About Latest Topic
यह नियम लगभग सभी प्लेटफार्म Blog, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी लागू होता है, क्योंकि Facebook पेज में भी लोग एकदम Fresh Content देखना पसंद करते है। इसलिए आपने niche से रिलेटेड जो भी लेटेस्ट Trend चल रहा है उसकी जानकारी Page पर जरूर शेयर करें, इससे यूजर्स को भी आपके पेज पर नई नई जानकारी मिलती रहेगी। और वे उस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं जिससे तेजी से आपके फेसबुक पेज को grow करने में सहायता मिलेगी।
👇👇
अगर आपको कोई डाउट हो तो comment box मे बताये
💚💚💙💙
आज का पोस्ट आप लोगो को कैसा लगा comment box मे बताओ
Thankyou soo much
Comments
Post a Comment